-पीडि़त की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई
हरिद्वार।
सिडकुल थाने में तैनात चार पीआरडी जवानों को पीडि़त से मारपीट व धनउगाही के मामले में निलंबित कर दिया। एक सप्ताह में जवानों से शपथ—पत्र मांगा गया। एक जवान को मूल जनपद में भेज दिया। पीडि$त की शिकायत पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए।
सिडकुल थाने में तैनात पीआरडी जवानों ने पीडि़त दिव्यांश से मारपीट की व धन उगाही की। पीडि़त ने दिव्यांश ने 6 अक्टूबर को जिला युवा कल्याण कार्यालय में मारपीट व धन उगाही करने वाले पीआरडी जवान महेश चंद, बीरमपाल, सतीश कुमार व लक्ष्मण सिंह की शिकायत की थी और प्रमाण भी दिए थे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए थे। 7 अक्टूबर को दोनों पक्षों बुलाकर सुनवाई की गयी। पीआरडी के जवानों ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को स्वीकार किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद पांडेय ने चारों पीआरडी के जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। चारों को एक सप्ताह के भीतर शपथ पत्र देने को बोला गया है। पीआरडी जवान लक्ष्मण सिंह को उनके मूल जनपद पौड़ी गढ़वाल में वापस भेज दिया।

















































