Uncategorized

फॉर्च्यूनर कार तेज बहाव में बही, पुलिस ने सभी को निकाला सुरक्षित

उधम सिंह नगर ।

हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया थाना क्षेत्र के शेर नाले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से उत्तर प्रदेश लौट रहे 10 पर्यटकों की फॉर्च्यूनर कार तेज बहाव में बह गई। मौके पर मौजूद मजदूरों ने उन्हें नाले को पार करने से मना किया था, लेकिन चेतावनी को अनदेखा करते हुए चालक ने कार नाले में उतार दी। कुछ ही पलों में तेज बहाव ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।

सौभाग्य से कार एक बड़े पत्थर से टकराकर रुक गई। पर्यटक किसी तरह कार से बाहर निकलकर उसकी छत पर चढ़ गए। मजदूरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।चोरगलिया थाना प्रभारी राजेश जोशी ने बताया कि कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। इस नाले में पूर्व में भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग लापरवाही बरतते हुए पार करने की कोशिश करते हैं। प्रशासन द्वारा बरसात के दौरान पुलिस की तैनाती भी की जाती है, लेकिन कई लोग जोखिम उठाने से नहीं चूकते।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *