– छह हजार लोगों का किया गया सत्यापन
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद में सत्यापन अभियान चलाया गया। जनपद पुलिस ने अलग—अलग स्थानों पर सत्यापन अभियान में छह हजार लोगों का सत्यापन किया। सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध चवालीस लाख का जुर्माना किया। सत्यापन अभियान में करीब एक हजार पुलिस कर्मियों शामिल थे। जनपद में चले सत्यापन अभियान से असामाजिक तत्वों के बीच खलबली मची रही।
रविवार को जनपद पुलिस ने अपने—अपने कोतवाली व थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। डोर टू डोर पहुंची पुलिस ने किराए पर रहने वाले लोगों की कुंडली खंगाली गयी। आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे शहर में शरण लेने वाले बदमाशों पर नकेल डालने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर पूरे जनपद में एक साथ अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान में एक हजार पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। सत्यापन न कराने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई कर चवालीस लाख रुपए का जुर्माना किया। अभी तक के सबसे बड$े सत्यापन अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे से भी रखी गई संदिग्ध गतिविधियों पर नजर। आपराधिक गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर किया जा रहा गैर प्रांत के लोगो का पूरा डाटा तैयार किया। वैध दस्तावेज न मिलने पर संबंधित के खिलाफ की जा रही है विधिक कार्यवाही। बिना दस्तावेज रह रहे किराएदार, नौकर आए पड$ताल की जद में। लगभग पांच घंटे चला सत्यापन अभियान। एक हजार से अधिक पुलिस कर्मियों ने 6 हजार से अधिक लोगों का हुआ सत्यापन किया। इस संबंध में एसएसपी ने कहा कि हम एक पूरा डाटाबेस तैयार कर रहे हैं यह एक बडी और जटिल प्रक्रिया है जिसमें थोडा समय लगेगा, समय—समय पर ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी।