उत्तराखंड हरिद्वार

विद्यालय में बर्तन चोरी होने से 25 दिन से नही बना मिड डे मिल पोषाहार

पथरी।
धनपुरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही उच्च प्राथमिक विद्यालय भी है। जहां कावड$ मेले के बाद दो बार चोरी हो चुकी है। अज्ञात चोरों ने केवल मिड डे मील के बर्तन ही नहीं, बल्कि वाटर कूलर, पानी का टैंक और कमरों के पंखे तक भी चोरी कर लिए हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सीमा चटर्जी ने बताया कि दोनों बार हुई चोरी की घटनाआें से तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया गया है। लेकिन आज तक पुलिस ने यहां आकर जांच करना मुनासिब नहीं समझा। इसके अलावा उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। बर्तन जैसे अन्य संसाधन न होने की वजह से मिड डे मील नहीं बन पा रहा। कक्षा आठ में पढने वाली तमन्ना, इकरा, मुन्तजा, आशियाना आदि बच्चों ने बताया कि यहां 25 दिन से मिड डे मिल नहीं बना है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *