हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दंत चिकित्सक पर महिला के साथ छेड$छाड$ करने पर परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा किया। पुलिस ने पीडि$त पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद चिकित्सक की गिरफ्तारी की जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि धीरवाली निवासी महिला ने तहरीर दी कि वह अपने दांतों की जांच कराने के लिए घोसियान स्थित दंत चिकित्सक के क्लीनिक में गई थी। यहां गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि वह जांच कराने के लिए केबिन में गई तो उसने उससे छेड$छाड$ कर दी। उसके साथ अश्लील हरकतें की। महिला इसका विरोध करते हुए बाहर निकल कर पति को जानकारी दी। पत्नी से छेड़छाड़ करने की जानकारी मिलने पर पति ने क्लीनिक पर ही हंगामा शुरू कर दिया। पत्नी को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा। पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। पीडि़त महिला की तहरीर पर आरोपी डा. दुष्यंत चौधरी के खिलाफ छेड$छाड$ करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।