हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लेने उसके पास से स्मैक बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ करने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बरामद स्मैक की कीमत एक लाख रुपए आंकी गयी। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में स्मैक बेची जा रही है। सूचना पर घेराबंदी कर संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दस ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अपना नाम पूछताछ में आरोपी ने अरङ्क्षवद उर्फ फडडा पुत्र महेश गुप्ता निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड$ी बेलवाला हरिद्वार बताया। आरोपी पहले से नशा बेचने में जेल जा चुका है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।