उत्तराखंड हरिद्वार

जीरो जोन में ई रिक्शा संचालन पर रोक और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग की

हरिद्वार।

श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कावंड मेला के दौरान जीरो जोन में ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगाने व सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों के आने से शहर में भीड़ बढ़ रही है। मुख्य मार्गाे पर आवागमन बाधित हो रहा है। जीरो जोन में ई-रिक्शा का संचालन होने और सड़कों पर अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों से कठिनाई और अधिक बढ़ रही है। आये दिन शिवभक्तों व दुकानदारों के बीच कहासुनी हो रही है। ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है। इसलिए मुख्य मार्गाे व जीरो जोन में यातायात को सुगम बनाने हेतु ई-रिक्शा को प्रतिबन्धित रखा जाये और मुख्य सड़को हाथी पुल, सुभाष घाट पुल व सीसीआर टावर के पास सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर लगी दुकानों को हटवाया जाये। उन्होंने कहा कि हर की पैडी क्षेत्र में तमाम नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर में नॉनवेज व शराब की दुकानों को बंद करवाया जाये।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *