– मृतका की नहीं हो सकी शिनाख्त
हरिद्वार।
मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग के जंगल में युवती का शव मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर खाई से शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त के प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी अस्पताल भेज दिया। शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चलेगी।
नगर कोतवाली अंतर्गत मनसा देवी पैदल मार्ग जंगल में खाई में युवती का शव देखा गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खाई से शव को बाहर निकाला। शिनाख्त के प्रयास किए गए पर सफलता नहीं मिली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन ङ्क्षसह राणा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवती की मौत का खुलासा होगा। शिनाख्त के प्रयास करवाए जा रहे हैं। मंदिर के पैदल मार्ग से युवती को धक्का देकर खाई में गिरने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सीजन यात्रा शुरू होने पर अन्य प्रदेशों से आने वालों की तादाद काफी संख्या में है। खाई में युवती का शव मिलना अपने आप में किसी अनहोनी की आेर इशारा कर रहा है। शिनाख्त होने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा। शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर युवती के साथ आने वाले लोगों की पहचान के प्रयास भी किये जा रहे हैं।