– रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को किया जागरुक
हरिद्वार।
पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार के निर्देश पर सुश्री अरुणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड के दिशा—निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के लिए जीआरपी, उत्तराखण्ड के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशनो के समस्त प्लेटफार्म ,यात्री प्रतीक्षालय, क्लाक रूम ,टिकट घर ,पार्किंग ,एवं सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे लाईन व सभी संवेदनशील जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के माध्यम से आगन्तुको एवं यात्रियों को रेल में हो रहे अपराधों के बारे में जागरूक किया गया व साथ ही साईबर अपराध सम्बन्धित जागरूक कर सतर्क किया गया। साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। आने—जाने वाले यात्रियों को जहरखुरानी व जेबकतरों से सावधानी रखने के लिए बताया गया। यात्रा के दौरान अपने छोटे बच्चो, मोबाईल फोन, अन्य कीमती सामान का ध्यान रखने हेतु बताया गया। साथ ही आने—जाने वाले यात्रियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में जानकारी देकर एप को डाऊ नलोड कराते हुए जरूरत पडने पर एप का उपयोग करने तरीका बताया गया।