– पीडि़त की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
तीर्थनगरी में परिवार के साथ घूमने आए चिकित्सक को कार का हार्न बजाने पर दो कार में सवार युवकों ने कार से निकाल कर मारपीट की। पत्नी के बीचबचाव करने पर उसे भी पीटा। कार में सवार दो सालियों से भी अभद्रता की गयी। मारपीट कर दंपति की सोने के जेवरात भी ले गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले कार सवार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि डा. अभिषेक कुमार पुत्र कामोद कुमार निवासी ग्राम अरनिया थाना जन्दाहा वैशाली बिहार ने तहरीर देकर हरियाणा नंबर के कार सवार युवकों के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि वह अपनी कार को पंतद्वीप पाॄकग से बाहर निकल रहे थे । कार का हार्न बजाने पर एक युवक ने हल्ला किया कार का शीशा पीटने लगा। शीशा नीचे करने पर मारने लगा। ट्रैफिक पुलिस के तैनात कर्मी ने आकर उन्हे वहां से डांट कर हटा दिया। कुछ दूर आगे जाकर कार रोकी। कार से बाहर निकाल कर मारने लगे उनके साथ दो गाडि$यां थी । एक व्यक्ति ने मेरा गला पीछे से पकड$ लिया। जान से मारने के नियत से मेरे गले में लटके सोने के चैन से मेरा गला घोटने लगा। चैन टूट गयी। इस बीच में पत्नी व मेरी शाली बीच बचाव में आये तो उनके साथ आयी महिलाआें एवं पुरुषों ने मेरी पत्नी और साली को भी मारने लगे। मारपीट के दौरान मेरी पत्नी के हाथ में पहने हुए दो सोने के कड$े भी निकाल लिए। सोने की चैन व कड़े भी साथ ले गए। मारपीट करने वालों की कार की फोटो खींच ली। कार हरियाणा नंबर की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।