उत्तराखंड हरिद्वार

दीपावली पर कबाड़ी के गोदाम सहित कई स्थानों पर लगी आग

हरिद्वार।
दीपावली की रात भेल सेक्टर-2 के पास कबाड के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग व गोदाम स्वामी को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पटाखों से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है। आग इतनी भयंकर थी कि मायापुर स्थित फायर ब्रिगेड के अलावा सिडकुल से भी दमकल वाहनों को बुलाना पडा। गनिमत रही कि भीडभाड वाले क्षेत्र में स्थित गोदाम में आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग बुझने तक गोदाम में रखा लाखों का कबाड जलकर राख हो गया। वहीं दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिपावली की रात को कई स्थानो पर आग लगने की घटनाए सामने आई है जिन्हें दमकल विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर काबू पाया गया। बताया कि रविवार देर शाम कनखल थाना क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर में भूसे के गोदाम में आग लगी थी। वहीं ज्वालापुर के कटरा बाजार में कबाड में आग लगने की सूचना पर फायर युनिट को मौके पर भेजकर आग को शांत कराया गया। वहीं कनखल थाने के निकट श्री गंगा अपार्टमेंट पुरूषोतम विहार में टेंपो में आग लगने की सूचना पर कनखल यूनिट व स्थानीय लोगो द्वारा आग पर काबू पाया गया। देर रात पाण्डेवाली गुगाल मन्दिर के निकट लोडर छोटा हाथी में आग लगने की जानकारी पर मौके पर जाकर आग बुझाई गई। आग लगने का कारण लोडर के नीचे सडक पर मोबिल आयल में लगी थी। बताया कि दिपावली पर आग लगने की घटनाओ पर त्वरित कार्रवाई के लिए दमकल विभग द्वारा पूर्व से ही अलग—अलग क्षेत्रों के लिए अलग अलग युनिट बनाई गई थी, इसके अलावा अतिरिक्त यूनिट भी मायापुर स्टेशन पर उपलब्ध रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *