हरिद्वार

पीएसी में चल रहे मेला में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार।
40वीं वाहिनी स्थापना दिवस मेले की सांस्कृतिक संध्या का उप सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक संध्या पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये गायन एवं रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे हुए दर्शक एवं आयोजक मण्डल के सदस्य खुद को रोक नहीं पाये, और कलाकारों के साथ आनंदित होकर खूब थिरके।  उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा भी कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए गायन प्रस्तुति दी गयी। प्रथम दिवसीय मेले की सांस्कृतिक संध्या पर आरक्षी अशोक कुमार, आर्केस्ट्रा टीम प्रभारी, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के साथ अन्य सदस्यों आरक्षी जितेन्द्र सिलमाना संगीतकार / गायक, आरक्षी बीरेन्द्र कुमार, आरक्षी सचिन, आरक्षी गुलाम नबी सभी गायक एवं बाल कलाकार आदित्य पंवार, ड्रम वादक द्वारा गायन एवं वाद्य यन्त्रों के साथ सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति दी गयी। वाहिनी में प्रचलित आरटीसी प्रशिक्षण के रिक्रूट आरक्षियों, सर्वसिद्धी कलाकेन् के कलाकारों एवं पुलिस माडर्न स्कूल के बाल कलाकारों द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
महिला आरक्षी कंचन भट्ट एवं रिक्रूट आरक्षी द्वारा मंच संचालन किया गया। तीन दिवसीय मेले के क्रम में वाहिनी के अधिकारी / कर्मचारियों एवं उनके परिजनों सहित स्थानीय लोगों द्वारा मेले में लगे हुए स्टालों से खूब खरीदारी की गयी। मेले में लगे खाद्य सामग्री के स्टालों से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनन्द लिया। खेल प्रतियोगिताओ के क्रम में वाहिनी फैमिली लाईन की महिलाओ एवं वाहिनी की महिला कर्मचारियों की मिश्रित टीम के मध्य रस्सा—कसी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। आरटीसी एवं वाहिनी के अधि. / कर्मचारियों की मिश्रित टीमों के मध्य मैत्री वालीबाल प्रतियोगिता हुई। साथ ही कुर्सी दौड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर शान्तनु  पुलिस उपाधीक्षक, डा. अमन गुप्ता समाज सेवी, श्रीमती पूजा पंवार पत्नी सुरजीत सिंह पँवार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *