Uncategorized

श्यामपुर पुलिस में लगाई चौपाल

लालढांग।
उत्तराखण्ड को  ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ’ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 एवं ’नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव’ एवं  जदगी को हां, नशे को न’ अभियान एंव ’आप्ररेशन नई किरण’ को सफल बनाने  हेतु  आज  ग्राम कांगडी में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर’ थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव के सम्बन्ध में चर्चा की गई व  गांवो में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसङ्क्षलग कर उन्हें नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। बालक/बालिकाआें को आप्ररेशन नई किरण के सम्बन्ध में नशे से पीडि$त व्यक्तियों की काउंसङ्क्षलग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने व नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिस पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। ’नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हां, नशे को ना’ के तहत  शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त  गौरा शक्ति एप्प, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्प एवं साइबर अपराध/धोखाधड$ी, यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।
चौपाल कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कांगड$ी श्रीमती शीतला देवी, विशेष पुलिस अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *