उत्तराखंड हरिद्वार

हरकी पैड़ी घाट पर हुड़दंग मचाते तैंतीस का चालान

हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने हरकी पैड़ी गंगा घाट पर सामान बेचने को लेकर आपस में मारपीट करते तैंतीस युवकों को हिरासत में लिया। सभी को चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया।
हरकी पैड़ी पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मालवीय घाट पर गये तो वहा काफी संख्या में सामान बेचने वाले  में आपस में सामान बेचने को लेकर  बहसबाजी व धक्क ा—मुक्क ी कर रहे थे। पुलिस कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया पर वह मारपीट पर उतारू  थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के तैंतीस युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर चेतावनी देकर शांतिभंग में चालान कर दिया। एक पक्ष में  सोनू पुत्र बिहारी लाल, किशन पुत्र गंगाराम, रणजीत पुत्र राधेश्याम, मनोज पुत्र जगदीश, विनोद पुत्र जगदीश,  पप्पू  पुत्र चन्द्रपाल, राकेश पुत्र भीम ङ्क्षसह, संजू  पुत्र राम ङ्क्षसह, ताराचन्द पुत्र प्यारेलाल,  दिवेश वर्ष पुत्र नन्हे,  $धीरज पुत्र भूरे, चिन्टू  पुत्र महेश,  अनुपम पुत्र संजय, उत्तम पुत्र रेन्ने,राजेश प्रसार्द  पुत्र छोटे लाल  देवा पुत्र संजय व प्रियांशु पुत्र संजय शामिल हैं। दूसरे पक्ष में  सुरेन्द्र पुत्र मिन्दीलाल,  संजय पुत्र विद्यासागर प्रमोद पुत्र मुन्नुलाल, जितेन्द्र पुत्र छुन्नालाल, अंकित पुत्र राजकमल, शोभित पुत्र विरेन्द्र, $अरविन्द पुत्र दिनेश, मुकेर्श  पुत्र भगवानदीन, अमनदीर्न पुत्र मुन्नालाल, संजीव कुमार पुत्र भगवान, श्यामबाबू पुत्र बिहारीलाल, शैलेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्रपाल, $पंकज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर, अमित कुमार पुत्र प्रहलाद, $महिपाल पुत्र भूरे व  दशरथ पुत्र धनयि साहनी शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *