Uncategorized

सीडीओ ने लगाए पौधे, हरे भरे सागौन के पेड़ों पर चली आरी

हरिद्वार।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने  राजकीय पूल्ड आवासीय परिसर में कई प्रकार के फूलों वाले पौधों का रोपण किया।
जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सौजन्य से 200 प्रकार के फूलों वाले पौधों कनेर, गोरी चोरी केसीय ग्लो बोतल बुश अमलतास आदि पौधों का रोपण मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के द्वारा एवं आपदा प्रबन्धन अधिकारी के सौजन्य से पौधारोपण का शुभारम्भ किया गया। उक्त पोधारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज्य अधिकारी अतुल प्रताप एवं जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार के अतिरिक्त आपदा प्रबन्धन के समस्त स्टाफ के द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम से पहले पूर्ण आवास में कार्यरत लोक निर्माण विभाग के कार्यरत ठेकेदारों के श्रमिकों एवं विभिन्न श्रमिकों द्वारा श्रमदान कर गड्ढे किये गये। 200 गडढ़ो का श्रमदान किया गया। वही वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये। पौधो की देखरेख सुरक्षा हेतू सीएसआर मद से एकम्स कम्पनी व अम्बुजा सीमेन्ट द्वारा ट्री गार्ड उपलब्ध कराये गये। जिलाधिकारी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के संचालन एवं पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में जनपद के समस्त निवासियों सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने का आहवान किया गया। रोपित किये गये वृक्षों की समुचित देखभाल एवं सुरक्षा की भी जिम्मदारी लिये जाने हेतू प्रेरित किया गया तथा स्वेच्छा से किये गये उक्त कार्य के लिये समस्त स्टे होल्डर का आभार व्यक्त किया गया।

शुक्रवार सुबह कटारपुर- बिशनपुर रोड पर हरेभरे सागौन ओर शीशम के आधा दर्जन से अधिक पेड़ काटे गए। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *