Uncategorized

खनन माफिया के हौसले बुलंद, दिन ढलते ही चलती है जेसीबी

लक्सर।
भोगपुर क्षेत्र में दिन ढलते ही खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो जाते है तथा वे रात भर धड$ल्ले से खनन कार्य करते हैं। जबकि ग्रामीणों की शिकायत किए जाने के पश्चात भी पुलिस व प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही करता है, बल्कि पुलिस प्रशासन खनन माफियाआें के सामने पूरी तरह नतमस्तक है।
लक्सर तहसील के भोगपुर क्षेत्र में शाम ढलते ही खनन माफिया धड$ल्ले से खनन का कार्य शुरू कर देते है। फिर देर रात तक खनन माफियाआें को जहां पर भी मौका मिलता है, वहीं पर जमकर खनन करते है, माफियाआें के सामने पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से नतमस्तक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों ने लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को सोमवार को पत्र देकर बताया कि क्षेत्र के झीवरहेड$ी गांव निवासी करीब एक दर्जन लोगों ने जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली की मदद से उनके खेतों से काफी मात्रा में खनन सामग्री चोरी कर ली है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जानकारी मिलने पर जब खेत मालिकों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश की तो खनन माफियाआें ने गाली गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट की। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य खनन माफिया साथियों को भी मौके पर बुला लिया। आरोप है कि इस दौरान खेत स्वामियों ने कोतवाली पुलिस को भी जानकारी दी। किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
पीडि$त ग्रामीणों का कहना है कि उनकी शिकायत पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने हल्का लेखपाल व कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। किंतु उनकी शिकायत के बाद भी कोतवाली पुलिस व लेखपाल ने कोई कार्रवाई नही की है। वही एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस व हल्का लेखपाल को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए गए है। वहीं खेत स्वामी का कहना है कि अब वह उक्त मामले को लेकर न्यायालय में जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *