हरिद्वार।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि जनपद के समस्त नागर निकायों की मतदाता सूची में कई मतदाताओं के नाम दर्ज न होने तथा मतदाता सूची में अंकित नामों में कई त्रुटियां होने के कारण समस्त वार्डो में 7 दिनों का विशेष शिविर लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने / अपमार्जन / संशोधन हेतु दावें / अपत्ति प्राप्त करने के निर्देश दिये गए थे। उन्होंने बताया कि समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत तथा जनपद के समस्त नागर निकायों के वार्डो में अभियान की अवधि 05 दिन और आगे बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सात दिनों के अभियान में पांच दिन और शिविर लगाया जाना सुनिश्चित करें, शिविर में प्राप्त होने वाले मतदाता सूची से संबंधित दावे / आपत्ति की जांच कराते हुए प्रस्ताव जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी संस्तुति सहित 16 मई तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रस्तावों को समय से राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जा सके। उन्होंने इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये।