Skip to content
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
हरिद्वार।
जमीन पर कब्जे का प्रयास करने वाले दंपति समेत चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस के अनुसार सुकलचंद उर्फ सुलेख चंद पुत्र धर्मपाल उर्फ बुच्चा निवासी जगजीतपुर हाल ग्राम खंजरपुर रुडकी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपनी भूमि पर वह 28 जनवरी को दीवार का निर्माण कर रहे थे। इसी बीच यशपाल उसकी पत्नी ललिता, उसका पुत्र अमरजीत निवासीगण ग्राम जगजीतपुर, नरेश कुमार निवासी कृष्णानगर कनखल आए और बैनामा दिखाकर जमीन अपनी बताने लगे।
आरोप है कि जमीन का बैनामा ललिता देवी के नाम पर होने की बात कही। जबकि आज तक कोई बैनामा कभी किया ही नहीं है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार जबरन जमीन हथियाना चाहते हैं। गाली—गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी देते हुए जमीन को छोड$ देने की चेतावनी दी। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड$ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है। दस्तावेजो की जांच करने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।