हरिद्वार।
थाना श्यामपुर के पीली पड़ाव निवासी ङ्क्षपकी पुत्री मनोहर लाल पत्नी अरुण ने थाना श्यामपुर में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने ग्राम प्रधान दूधला दयालवाला यशपाल ङ्क्षसह पुत्र बिहारी सहित अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि पीली पडाव स्थित पैत्रिक कृषि भूमि को सांठ -गांठ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर और षड्यंत्र पूर्वक धोखाधडी कर शशि भट्ट निवासी कनखल हरिद्वार को बेच दिया गया। पीडिता के पति के साथ गाली गलौच कर की जा रही और धोखाधड़ी की शिकायत न करने के सम्बंध में जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने शिकायत में लक्ष्मी देवी, योगेश चन्द पुत्र मोतीराम निवासी मकान 18३, गुसाई गली भीमगोड़ा हरिद्वार, पुरुषोत्तम भट पुत्र ज्योति प्रसाद भट्ट निवासी राजघाट कनखल तहसील व जिला हरिद्वार, यशपाल ङ्क्षसह पाली (ग्राम प्रधान दूधला दयालवाला, बलदेव पुत्र न मालूम और शशि भट्ट निवासी मकान नं. 31, राजघाट कनखल तहसील व जिला हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया की पीडिता ङ्क्षपकी पत्नी अरुण की शिकायत पर पीली पढ$ाव की पैतृक कृषि भूमि को हेराफेरी कर बेचने के मामले मे 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।