उत्तराखंड हरिद्वार

पैत्रिक कृषि भूमि को सांठ -गांठ कर बंचने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार।
थाना श्यामपुर के पीली पड़ाव निवासी ङ्क्षपकी पुत्री मनोहर लाल पत्नी अरुण ने थाना श्यामपुर में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने  ग्राम प्रधान दूधला दयालवाला यशपाल ङ्क्षसह पुत्र बिहारी सहित अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि पीली पडाव स्थित पैत्रिक कृषि भूमि को सांठ -गांठ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर और षड्यंत्र पूर्वक धोखाधडी कर शशि भट्ट निवासी कनखल हरिद्वार को बेच दिया गया। पीडिता के पति के साथ गाली गलौच कर की जा रही और धोखाधड़ी की शिकायत न करने के सम्बंध में जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने शिकायत में लक्ष्मी देवी, योगेश चन्द पुत्र मोतीराम निवासी मकान 18३, गुसाई गली भीमगोड़ा हरिद्वार, पुरुषोत्तम भट पुत्र ज्योति प्रसाद भट्ट निवासी राजघाट कनखल तहसील व जिला हरिद्वार, यशपाल ङ्क्षसह पाली (ग्राम प्रधान दूधला दयालवाला, बलदेव पुत्र न मालूम और  शशि भट्ट निवासी मकान नं. 31, राजघाट कनखल तहसील व जिला हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया की पीडिता ङ्क्षपकी पत्नी अरुण की शिकायत पर पीली पढ$ाव की पैतृक कृषि भूमि को हेराफेरी कर बेचने के मामले मे 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड

जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों में फायरिंग पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज लक्सर। जमीनी विवाद को लेकर ढाढेकी व कुआंखेड$ा के ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग व संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंआखेड$ा गांव निवासी किसान ने ढाढेकी गांव के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंआखेड$ा गांव निवासी मांगेराम ने पास के गांव ढाढेकी के रकबे में खेती की कुछ जमीन ले रखी है। मांगेराम ने यह जमीन ढाढेकी के एक परिवार को हिस्से पर खेती करने के लिए दी थी। हिस्सेदार ने उस पर गेहूं बो रखा था। बताया गया है कि हिस्सेदार ने पहले तो भूमि के मालिक मांगेराम को हिस्सा दिए बिना गेहूं की सारी फसल काटकर बेच दी। इसके बाद उसने जमीन पर गन्ना बोना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मांगेराम अपने चचेरे भाई कर्ण सिंह व भतीजे विक्रांत के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। वहां दूसरे पक्ष के कई लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मांगेराम और उसके साथ के लोगों पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को ट्रैक्टर पर बैठकर भागने लगे तो हमलावर पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर पर सवार लोगों को नही लगी बल्कि ट्रैक्टर के टायरों में लगी। जिससे टायर फट गया। मांगेराम द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाढेकी में हमलावरों के घर दबिश दी। किंतु आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ$ पाए। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मामले में मांगेराम की तहरीर के आधार पर कर्णपाल, संजय पुत्र भंवर सिंह, अंकित पुत्र कर्णपाल, सचिन पुत्र कालहर, भंवर सिंह पुत्र आशाराम निवासी ढाढेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।