हरिद्वार।
कार्तिक पूर्णिमा पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने वीआईपी घाट पर गंगा स्नान किया और देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल भी मौजूद रही। गंगा स्नान करने के उपरांत मंत्री डा.अग्रवाल ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का दिन धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कार्तिक स्नान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को अपार सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा को धार्मिक समारोहों का आयोजन करने के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। इस मौके पर मंत्री डा.अग्रवाल ने भगवान विष्णु से देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की।