Uncategorized

बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर युवक की मौत

लक्सर।
बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक युवक को इस्माइलपुर गांव के पास अज्ञात बस चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए पहले हरिद्वार फिर देहरादून ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया है तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र के भोवापुर गांव निवासी मेकपाल कि गोङ्क्षवढ$ गांव में रिश्तेदारी है। बताया गया है कि उसका 2१ वर्षीय बेटा विदेश दो दिन पहले अपनी रिश्तेदारी गोङ्क्षवढ$ में आया था। यहां से वह बाइक लेकर एक परिचित की शादी में शामिल होने के लिए रायसी जा रहा था। इसी दौरान इस्माइलपुर रोड पर एक प्राइवेट स्कूल बस ने उसको टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया था। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विदेश को उपचार के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल भिजवाया था तथा साथ ही उसके परिवार वालो को घटना की जानकारी दी थी। जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया गया है कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विदेश की हालत गंभीर बताते हुए उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उसे गंभीर हालत में देहरादून ले गए थे। लेकिन वहां इलाज के दौरान विदेश की मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेश का पोस्टमार्टम कराया तथा बाद में शव उनके परिजनों को सौंप दिया। शव के अंतिम संस्कार के बाद मृतक के पिता मेकपाल पुत्र हरि ङ्क्षसह ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी थी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर स्कूल बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा आरोपित की पहचान की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *