Uncategorized

सडक दुर्घटना में बाईक सवार की मौत

बहादराबाद।
दो बाइक सवारों की बाईक की भिड़ंत में  एक बाईंक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा बाईंक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक रुड़की के बाल्मीकि बस्ती निवासी सौरभ बहादराबाद से धनौरी की ओर जा रहा था। जब वह अपनी बाईक से गांव खेड़ी के पास पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो उसी समय गांव गढ$ मीरपुर निवासी मेहरबान अपनी बाईंक में पेट्रोल डलवा कर सड़क पर आया तो दोनो बाईंक आपस में भिड$ंत हो गई। जिससे  4 वर्षीय मेहरबान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बाईंक सवार सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भीड$ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पहुंचाया। चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेंगी ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *