उत्तराखंड हरिद्वार

पथरी थाना प्रभारी को बजरंग दल ने किया सम्मानित

पथरी।
गौवंश को शिकार बनाने वाले को सबक सिखाने के लिए पथरी पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व किया गये सराहनीय प्रयास के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में पथरी थाना अध्यक्ष को थाने पहुंचकर सम्मानित किया। बताया जा रहा है की गौवंशी टास्क फ ोर्स की गौ हत्यारो के विरुद्ध बहुत दिनों बाद एेसी कार्यवाही देखने को मिली है। दो दिन पूर्व पथरी थाना अध्यक्ष को 112 नंबर से सूचना मिली की कुछ गौ तस्कर अलावलपुर रोड की और गौवंश ले जा रहे हैं। पथरी थाना अध्यक्ष रङ्क्षवद्र कुमार ने पूरी पुलिस फोर्स के साथ आरोपियों को पकडने के लिए जाल बिछा दिया और खुद को घिरा मानते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया था। पुलिस ने भी बचाव में गोलियां चला दी। वह तस्कर के पैर में लगी और आरोपी पकड़ा गया। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद गौवंशी हत्यारों में अफरा तफरी मची हुई है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के जिला संयोजक देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में पथरी खाने पहुंचकर गोवंश हत्यारो के खिलाफ हुई इस बड$ी कार्रवाई में सफलता पाने वाले पथरी थाना अध्यक्ष रङ्क्षवद्र कुमार को सम्मानित किया। इस मौके पर हिमांशु सैनी, डा. जयकरण, बब्लेश चौहान, निशु सैनी, हिमांशु, भोला, जितेंद्र चौहान, सुरेश कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *