Uncategorized

साइबर ठगी से बचाव के लिए कंपनी में चलाया जागरूकता अभियान

हरिद्वार।
समाज में आर्थिक अपराध करने के लिए ठगों ने आनलाइन का आसान तरीका अपना लिया है। फोन कर आनलाइन जानकारी लेने के बाद ठग बैंक अकाउंट से रकम उड़ा देते है। साइबर ठग बैंक अधिकारी बनकर महत्वपूर्ण जानकारी लेने के बाद आम जनता को ठगी का शिकार बनाते हैं। साइबर ठगी से बचने के आम आदमी को जागरुक करने के लिए सिडकुल की कंपनी कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर जानकारी दी गयी।
सीआे सदर एवं साईबर क्राइम सेल के नोडल ऑफिसर आईपीएस जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में साईबर सेल टीम ने सिडकुल स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में साइबर जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी के दौरान जितेन्द्र मेहरा एवं साइबर सेल स्टाफ ने कंपनी कर्मचारियों को साइबर धोखाधड$ी, पासवर्ड प्रोटेक्शन, आेटीपी दुरुपयोग, वीडियो कालिंग ब्लैक मेलिंग, आनलाइन ठगी आदि के बारे में जानकारी देने के साथ ही पूछे गए सवालों का जवाब दिए तथा भविष्य में किसी प्रकार की जानकारी या मदद हेतु हेल्पलाइन नंबर साझा किया गया। साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल 19३0 पर काल कर ठगी की जानकारी साझा करें। टोल फ्री नंबर में ठगी की जानकारी मिलने पर साइबर सैल सक्रिय हो जाता है। ठगी करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई कर पीडि$त को राहत के प्रयास शुरु हो जाते हैं। समय से सूचना मिलने पर बैंक से संपर्क कर ठगी करने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने की प्रक्रिया कर ठगी की रकम को वापस पीडि़त के खाते में डलवा दिया जाता है। साइबर ठगी से बचने के लिए फोन पर अपनी कोई जानकारी साझा न करें। कोई लिंक न खोले।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *