आशा कार्यकत्री पर एक्सपायरी दवा देने का आरोप गलत दवा खाने के कारण कराना पड़ा गर्भपात पीडि़त ने की आरोपित आशाओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लक्सर।
भुरना गांव निवासी एक युवक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एसएससी को शिकायती पत्र भेजकर गांव की ही तीन आशाआें पर लापरवाही करते हुए उसकी गर्भवती पत्नी को आयरन की एक्सपायरी डेट की गोली खिलाकर उसका गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीडि$त ने आरोपित आशाआें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है।
लक्सर क्षेत्र के भुरना गांव निवासी संजीव कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एसएसपी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह गरीब मजदूर आदमी है तथा एक विद्यालय में सफाई कर्मचारी है। उसने बताया कि उनके गांव में तीन आशा कार्यकत्र्री है। उन्होंने उसकी पत्नी का मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड बनवाया था। उसकी पत्नी साढे चार माह की गर्भवती थी। आशाआें ने उसकी पत्नी को आयरन की टेबलेट के तीन रेपर दिए जो एक्सपारी डेट के थे। आशाआें ने उसकी पत्नी को बताया कि उक्त गोलियां खाने से जच्चा व गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ रहेंगे। उनके कहने पर उसकी पत्नी ने आयरन की गोलियां खाई तो उसका स्वास्थ्य बिगड$ गया तथा पेट में दर्द हो गया।
संजीव कुमार ने शिकायती पत्र में बताया कि पत्नी की तबीयत खराब होने पर वह उसे लक्सर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया। वहां पर डाक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड करने के बाद बताया कि उसकी पत्नी का गर्भपात हो गया है। तब उसने डाक्टर को दवा के रेपर दिखाए तो डाक्टर ने बताया कि यह रैपर तो एक्सपायरी डेट के है। यह सुनकर उसे भारी मानसिक आघात पहुंचा। पीडित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जब आशा गांव में उनके घर पहुंची, तो उसने आशाआें को बताया कि उनकी लापरवाही के चलते कि उसकी पत्नी का गर्भपात हुआ है, तो आशाएं नाराज हो गई तथा उसे किसी भी झूठे मामले में फसा देने की धमकी देने लगी। उसने उक्त पूरे मामले की जानकारी लक्सर पुलिस को दी, किंतु पुलिस ने उक्त मामले में कोई कार्रवाई नही की। शिकायतकर्ता ने अधिकारियों से उक्त मामले की जांच कराकर आरोपित आशाआें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है।