हरिद्वार/ कालू
कांवड मेला संपन्न होते ही नगर निगम द्वारा वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को हरकीपेडी क्षेत्र के कई घाटो की सफाई की गयी।
वही बताया की 22 जुलाई से आरम्भ हुआ कांवड मेला दिनांक 02अगस्त को समाप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत कांवड मेला आरम्भ होने पर नगर आयुक्त, नगर निगम वरूण चौधरी द्वारा सफाई व्यवस्था सुचारू और प्रभावी रूप से किये जाने हेतु निगम क्षेत्र को 07 जोन में विभाजित करते हुये सफाई निरीक्षको को तैनाती की गयी। मेला क्षेत्र में सफाई हेतु अतिरिक्त एक हजार सफाई कार्मिको की तैनाती की गयी एवं अतिरिक्त कूडा वाहनो को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया। जिनके द्वारा मेला अवधि में सफाई का कार्य नियमित रूप से कराया गया। जिसके दौरान नगर निगम हरिद्वार द्वारा मेला व निगम क्षेत्र से लगभग 420 मी. टन कूडा प्रतिदिन कुल 4636 मी०टन कूडा दिनांक-01 अगस्त तक उठाया गया व वर्षा ऋतु में जल भराव की स्थिति में पम्प भी स्थापित किये। कांवड मेले में सफाई व अन्य व्यवस्थाओ हेतु वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. तरूण मिश्रा को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। शुक्रवार को नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा 24 घण्टे में मेला क्षेत्र की पूर्णतः सफाई किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसके क्रम में नगर आयुक्त 2 अगस्त की रात्रि में मेला क्षेत्र हर की पौडी, पंतद्विप, चमगादड टापू पर वृहद रूप में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिसमे वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित समस्त सफाई निरीक्षक, समस्त सफाई नायक व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहेगें एवं समस्त कूडा वाहन को भी तैनात किया जायेगा तथा सफाई के पश्चात समस्त स्थलो पर कीटनाशको का भी छिडकाव किया जायेगा।