– प्रेमिका का सुपरवाइजर से अफेयर पर था नाराज
– वारदात के बाद प्रेमिका का सहकर्मी था निशाने मेें
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में कमरे में घुस कर युवती को गोली मारने वाले कथित प्रेमी काो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा बरामद किया। प्रेमिका के कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी से अफेयर होने पर नाराज था। प्रेमिका को गोली मारने के बाद कंपनी में काम करने वाले नए आशिक को गोली मारने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के विरुद्ध युवती की पिता की आेर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की देर शाम गोलीकांड के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी व श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम आरोपी के गिरफ्तार करने को दबिश दे रही थी। आरोपी मूल रुप से बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी के घर पर पुलिस की दबिश होने पर वह सिडकुल क्षेत्र में छिप गया था। युवती को गोली मारने के बाद उसके साथ फैक्टरी में काम करने वाले उसके नए दोस्त को गोली मारने की फिराक में घूम रहा था। गंभीर रूप से घायल युवती के पिता नरेश कुमार पुत्र बिहारी निवासी मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी युवक की तलाश में गंभीरता से जुटी थाना सिड$कुल पुलिस व सीआईयू ने लगातार कई एंगलों पर काम करते हुए घायल युवती के परिजनों से जानकारी जुटाई। डिजीटल एविडेंस इक_ा करते हुए आरोपित को बीती रात आईटीसी कंपनी के पीछे नदी पुल के पास से एक तमंचा व एक ङ्क्षजदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी का युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय से युवती का मोहित नाम के सुपरवाइजर से अफेयर चल रहा था जिस कारण वह आरोपी से कम बात करते हुए किनारा कर रही थी। ब्रेकअप व प्रेमिका के सुपरवाइजर के साथ घूमने जैसी बातों से बुरी तरह नाराज चल रहे आरोपी अतुल ने दोनों को ठिकाने लगाने का मन बनाया। वारदात वाले दिन दोनों को निपटाने के इरादे से आया था पर कमरे में सिर्फ प्रेमिका के मिलने पर उसको गोली मार दी। प्रेमिका को गोली मारने के बाद सुपरवाइजर को गोली मारने के इरादे से घूम रहा था। आरोपी अतुल पुत्र दिलेराम निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारकपुर उर्फ नयागांव थाना कोतवाली देहात बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार) से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। शीघ्र ही गोलीकांड का खुलासा करने वाली टीम का पीठ थपथपाई।