लक्सर।
भोगपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भोगपुर गांव में दो दिन पहले दो युवकों के बीच आपस में मामूली विवाद हुआ था। बाद में इसे लेकर दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे से मारपीट व पथराव कर दिया था। इसमें एक पक्ष के शफीक ने अपने गांव भोगपुर के गोविंदा, राहुल, इंतजार, इंतजार, मुन्ना, मंगता उर्फ महबूब, रिजवान, अजय और पास के बाड$ीटीप गांव निवासी रिजवान, सानू व नुरू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी 11 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है।