– मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, सोलह जोन व उनतालीस सेक्टरों में बांटा
हरिद्वार।
सीसीआर में अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करण ङ्क्षसह नगन्याल ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर तीर्थनगरी में आने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने व निविर्घ्न सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अप्रैल माह में सोमवती स्नान पर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं की तादाद पहले से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चौकस सुरक्षा व्यवस्था के संपूर्ण मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, सोलह जोन व उनतालीस सेक्टरों में बांटा गया है। यातायात प्लान में भी बदलाव किया गया है।
एडीजी व आईजी गढ़वाल के सीसीआर पहुंचने पर बूके देकर स्वागत एवं सेरेमोनियल गार्द ने सलामी के पश्चात एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सोमवती स्नान पर्व के व यातायात एवं भीड$ नियंत्रण का खाका साझा करते हुए बैकअप प्लान की जानकारी भी साझा की।
एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमन एवं आईजी गढ़वाल रेंज करण ङ्क्षसह नगन्याल ने श्रद्धालुगण के भारी भीड आने की संभावना के चलते घाटों से लगातार अनावश्यक भीड हटाने एवं यातायात प्लान को ठोस तरीके से लागू करने की नसीहत दी।
इस मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर ङ्क्षसह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ङ्क्षसह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज कुमार गैरोला समेत सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।