– कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में झोपडी में आग लगाकर बकरियों को जिंदा जलाने व व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड ने बताया कि कोर्ट आदेश पर इसरार निवासी ग्राम हजाराग्रंट सिडकुल ने तहरीर परआर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और छह बकरी का पालन कर दूध बेचकर परिवार का गुजर बसर कर रहा था। पडोसी जैनल, जफरुल, सददाम ने रंजिशन 17 अप्रैल 2022 की शाम को झोंपडी में आग लगा दी। उसकी बेटी बकरियों को आग से बचाने के लिए भागी। दो बकरियों बाहर निकल लिया। चार बकरी आग में जिंदा जल गई। पुलिस के पहुंचने के बाद पडोसियों ने फैसले का दबाव बनाया। 18 अप्रैल की सुबह लाठी डंडों से परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने का यही नतीजा होगा। तहरीर के आधार पर जफरुल, सददाम, जयानुल निवासीगण ग्राम हजारा ग्रंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।











































