हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने ढाबों में शराब पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। एक ढाबा स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि रविवार की रात रेलवे रोड ट्रक यूनियन के पास रेस्टोरेंट ढाबों में शराब पिलाने की शिकायत पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच बत्रा चिकन सेंटर पर चार लोग बैठकर शराब पीकर हुड$दंग कर रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी भाग निकले। ढाबा स्वामी को गिरफ्तार कर लिया।
ढाबा स्वामी गौरव बत्रा निवासी रघुनाथ नगर टैगोर गार्डन वेस्ट दिल्ली (हाल निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर) के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल कराने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।