हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से आसपास के क्षेत्र से चोरी की गयी दस मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
रानीपुर कोतवाली परिसर में एसपी क्राइम रेखा यादव ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों के पकड़े जाने का पत्रकारवार्ता में खुलासा किया। एसपी क्राइम ने जानकारी दी कि क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाआें के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर रमेश तनवार के नेतृत्व में अलग—अलग टीमों का गठन किया गया। कुछ पुलिस कर्मियों को सादे व ों में भी लगाया गया। कई सीसीटीवी कैमरे चेक किए व पुराने चोरों से भी आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सलेमपुर के पास से दो आरोपितों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड$ा गया। आरोपितों को कोतवाली लाकर पूछताछ में खुलासा किया कि पिछले महीने सेक्टर-4 पीठ बाजार से मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपितों ने चोरी कई घटनाआें के बारे में जानकारी दी। इससे पहले भी दो मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बहादराबाद क्षेत्र से उठाई थी व दो मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग लक्सर में देवी के मेले से दो महीने पहले चोरी की थी। एक मोटर साईकिल पैशन ज्वालापुर पीठ बाजार से, तीन मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर बालावाली तिराहे के पास से, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रानीपुर मोड$ के पास से कुछ दिन पहले चोरी की थी। काम न मिलने पर मोटरसाइकिल चोरी करना शुरू किया गया था। अपनी जरुरतें पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता अपना लिया। चुराई गई मोटरसाइकिल को ज्वालापुर सराय से आगे आटा मिल के खंडहर पर ले जाकर खड$ी कर देते थे। मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसकी नंबर प्लेट को निकाल कर फेंक देते। कम दाम पर बेच दिया करते थे। आरोपितों की निशानदेही पर ज्वालापुर सराय से आगे आटा मिल के खंडहर से नौ मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पकड़े गए सलमान पठान पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम निरोजपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार व सौरभ पुत्र शिव कुमार निवासी बडी खेड$ी थाना लक्सर का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपितों के कब्जे से कुल दस चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।