हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आपस में मारपीट कर रहे दो युवकों का शांतिभंग में चालान कर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान टिबड़ी के पास दो युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने मारपीट करने वाले युवकों को समझा—बुझाकर अलग करने का प्रयास किया पर वह अपनी हरकत से बाज नहीं आए। मारपीट से आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी। मारपीट करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जतिन पुत्र दिनेश व सम्राट पुत्र बालकिशन निवासीगण टिबड़ी रानीपुर बताया। मारपीट करने वाले दोनों को चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। मेडिकल कराने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।