हरिद्वार ।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग के अपहरण में बेटे की मदद करने में शामिल आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है ।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के अपहरण करने के मामले में बेटे व बाप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में जानकारी दी कि नाबालिग बेटी को भगा कर ले जाने वाले आरोपी के पिता ने उसे पूरा सहयोग कर और भागने में मदद की। मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर नाबालिग को भगा कर ले जाने वाले आरोपी के पिता गोपाल प्रसाद पुत्र जगदेव लाल निवासी सीतापुर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के बाद सहयोग करने वाले पिता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार आरोपी की तलाश में टीम बनाकर दबिश दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।

















































