- Homepage
- Uncategorized
- कटान को जा रही तीन गायों को मुक्त करवाया
कटान को जा रही तीन गायों को मुक्त करवाया
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोडर वाहन में भरकर कटान के लिए ले जाए जा रहे तीन गाय को मुक्त करवाया। एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी फरार है। दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। लोडर वाहन को सीज कर दिया।
ज्वालापुर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान नहर पटरी रानीपुर झाल पर जटवाड़ा पुल की तरफ से लोडर वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस चेकिंग देखकर चालक ने रफ्तार को तेज कर दिया रुकने का इशारा किया तो भागने का प्रयास करने लगा पर सफल नहीं हो पाया । लोडर वाहन का पिछला हिस्सा तिरपाल से ढका हुआ था। चालक ने पूछताछ में बताया कि ज्वालापुर से परचून का सामान खरीद कर गांव ले जा रहा है । संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने तिरपाल हटाकर देखा तो पीछे तीन गाय को हाथ पैर बांधकर जबरदस्ती से बैठाया हुआ था। सच्चाई सामने आने पर आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ तीनों गायों को नजीबाबाद से लेकर आ रहा है। तलाशी लेने पर पशु कटान के लिए रखे गए औजार भी प्लास्टिक की कट्टे से बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम मुन्तजिर निवासी बढ़ेडी राजपूताना बहादराबाद बताया। फरार साथी का नाम सुलेमान बताया। दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।