Uncategorized

अवैध खनन की भेंट चढा एक और बेगुनाह ग्रामीण

लक्सर/मोहित।
रायसी के बाद अब भिक्कमपुर क्षेत्र में भी एक ग्रामीण अवैध खनन की भेंट चढ गया। एक ट्रैक्टर ट्राली खनन से खोदे गए गड्ढे में पलट गई। जिससे ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन के कारण पिछले लंबे समय से बेगुनाह क्षेत्रवासियों और राहगीरों की मौत खनन से भरे हुए वाहनों के चपेट में आकर लगातार हो रही है। इतना ही नही बल्कि पिछले सड़क हादसों में खनन से भरे हुए वाहनों की चपेट में आकर मरने वाले लोगों के परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक खनन माफिया पुलिस प्रशासन की मिली भगत से ही अवैध खनन का धंधा करते है। हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे तमाम आरोपों से इनकार कर रहा है। जबकि इसका अंजाम क्षेत्रवासियों को मौत के रूप में भुगतना पड$ रहा है। बताया गया है कि अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिस कारण चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भिक्कमपुर क्षेत्र में स्थित बाणगंगा नदी में एक स्टोन क्रेशर के पास अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था। इस दौरान कुड$ी हबीबपुर गांव निवासी इरशाद पुत्र रिजाक ट्रैक्टर ट्राली लेकर वहां से गुजर रहा था। तभी एक स्टोन क्रेशर के पास स्थित गहरे खड्डे में उसकी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर आसपास मौजूद खनन माफियाओं में इसकी भनक पहुंची तो आनन—फ$ानन में ट्रैक्टर चालक के शव को निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान मामले को रफा दफा करने के भी प्रयास किए गए थे। वही सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और मामले की जांच शुरू कर दी। मगर इस दौरान स्थानीय ग्रामीण और परिजनों द्वारा मौके पर जमकर हंगामा किया गया है। बाद में एसडीएम के आदेश पर शव का पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *