हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रोडी बेलवाला चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी चमगादड टापू के मध्य पानी की टंकी की ओर जाने वाले रास्ते के पास एक महिला स्कूटी से आ रही थी। जो पुलिस टीम को देखते ही वापस मुडने लगी। जिस पर पुलिस टीम को शक होने पर उक्त महिला को तुरन्त कुछ दूरी पर पकड लिया।
चेकिंग के दौरान उक्त महिला के पास 02 किलो 992 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसको नगर कोतवाली लाकर पूछताछ की गई महिला निवासी काली माता मन्दिर वाली गली नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस टीम में
उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पुजारा, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, सुनील असवाल, राजरानी आदि शामिल रहे।