Uncategorized

गोपाल को शराब पिलाकर गला दबाकर की थी हत्या

-हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
मृतक का आधार कार्ड व 15 हजार की नगदी बरामद

हरिद्वार।
श्यामपुर थाना क्षेत्र में अधजले युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रकम लूटने के इरादे से शराब पिलाकर गला दबाकर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपितों के कब्जे से लूटी गई 15२0 की नगदी बरामद की। हत्या की सुई कई जगह घूम रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम की पीठ थपथपा कर उत्साहवर्धन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र ङ्क्षसह डोबाल ने थाना श्यामपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले अधजले युवक की हत्या का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया 3 नवंबर को उमेश्वर धाम के सामने कांगड$ी के पास अधजला युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान गोपाल पुत्र शंकर लाल निवासी महजूद खान सराय संभल उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम कांगड$ी श्यामपुर के रूप में हुई थी। हत्या के खुलासे के लिए सीआे सिटी जूही मनराल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। घटना की विवेचना थाना प्रभारी नितेश शर्मा को सौंपी गई। विवेचना में जानकारी आई थी की शराब पीने के चलते उसकी पत्नी से अनबन रहती थी और अक्सर झगड$ा होता रहता था। जिस कारण मृतक अपने घर पर कम आता था। इलेक्टा्रनिक से डिजिटल डाटा एकत्र करने पर 2 नवंबर को मोटरसाइकिल पर कांगडी शराब के ठेके के पास तीन युवक जाते हुए दिखे थे। बाइक में गोपाल भी सवार था। शराब के ठेके में तीनों के बीच झडप हुई थी। गोपाल से झगड$ा करने वाले युवकों की पहचान रङ्क्षवद्र व मोहित के रूप में हुई। दोनों ही युवक शराब पीने की आदि थे। रङ्क्षवद्र के परिचित लोगों ने जानकारी दी कि उसकी छवि बेहद खराब है। नशे में बुजुर्गों और बड$ों से बदतमीजी करता है। दोनों संदिग्ध की तलाश करने पर वह अपना ठिकाना बदल रहे थे। 5 नवंबर को टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपित मोटरसाइकिल से कहीं भागने की फिराक में है। इसी आधार पर घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। आरोपितों ने खुलासा किया ठेके के बराबर में नमकीन सोडा बेचने वाले राजन का नाम भी हत्या में शामिल होने की बात कही गई। टीम ने निष्पक्ष जांच करने के बाद राजन को क्लीन चिट दी।
एसएसपी ने बताया कि गोपाल की पत्नी रङ्क्षवद्र की परचून की दुकान से घरेलू सामान लिया करती थी जिसका कुछ रुपया बकाया था, जिस कारण रङ्क्षवन्द्र अक्सर उसकी पत्नी को टोकता था। हत्या के दिन भी गोपाल के पास पांच सौ नोट में लगभग 2 हजार रुपए मौजूद थे। नशा होने पर गोपाल ने रङ्क्षवन्द्र और मोहित को उसकी पत्नी को टोके जाने पर गालियां दी। दोनों ने नगदी के लालच में गोपाल को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। सुबह से शाम तक कुछ घंटे के अंतराल में बैठकर शराब पी थी। 2 नवंबर की रात प्लाङ्क्षनग के हिसाब से शराब पी और गोपाल को सड$क पर धक्क ा देकर गिरा दिया। दोनों ने उसका गला दबाकर हजारों की नगदी और आधार कार्ड चुरा लिया। पहचान मिटाने के लिए शराब छिड$क कर लाश को आग के हवाले कर दिया। आग की ऊं ची लपटे देखकर उन्हें लगा कि शरीर पूरा जल जाएगा पहचान छिप जाएगी। सुबह अधजले शव होने की सूचना पर दोनों भागने की इरादे से घर से निकले। पकड$े गए आरोपी रङ्क्षवन्द्र पुत्र आेमप्रकाश व मोहित पुत्र प्रभु दयाल निवासीगण ग्राम कांगड$ी श्यामपुर बताया। उनके कब्जे से मृतक का आधार कार्ड 15 हजार से ज्यादा की नगदी बरामद की। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। एसएसपी ने बताया कि हत्या का खुलासा करने वाली टीम ने सही दिशा पर काम कर मृतक की पत्नी व राजन को निर्दोष साबित कर दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *