Uncategorized

कबीना मंत्री रेखा आर्या आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के वार्षिक सम्मेलन में हुईं शामिल

बहादराबाद ।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि गरीबों तक सरकारी योजनाआें को पहुंचाने में गल्ला विक्रेताआें की बड$ी भूमिका है। हम कोरोना काल का वो वक्त नहीं भूल सकते जब राशन विक्रेताआें ने विषम परिस्तिथियों में हर घर तक अन्न पहुंचाने का पुण्य कार्य किया। रेखा आर्या ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सफलता का श्रेय किसी को जाता है तो वो सस्ता गल्ला दुकान विक्रेताआें को ही जाता है। डीलर्स की समस्याआें पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सस्ता गल्ला विक्रेताआें के योगदान से परिचित है। हमारी सरकार डीलर्स की समस्याआें का निराकरण समय दर समय करती आयी है और आगे भी जैसे ही केंद्र से बजट आवंटित होगा विभाग द्वारा शीघ्र ही लाभांश ,किराया भाड$ा आदि राशि वितरित कर दी जाएगी।  लाभांश में बढ$ोतरी पर कहा कि विभाग किस प्रकार विक्रेताआें को अतिरिक्त  लाभांश दे सके उस दिशा में प्रयास किए जायेंगे। खाद्य मंत्री ने कहा की हमारी कोशिश है कि जैसे ही विक्रेता राशन का वितरण करे उसके उपरान्त ही उनको भी आनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान हो जाए इस दिशा में कार्य किया जाएगा। साथ ही राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए भी मंत्री रेखा आर्या ने विक्रेताआें को बायोमेट्रिक आनलाइन प्रक्रिया को बढ$ावा देने को कहा ताकि सही लाभार्थी तक राशन पहुंचे।
इसके अतिरिक्त  महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश के शेष बचे सस्ते गल्ले की दुकानों के आवंटन में महिलाआें को वरीयता दी जाएगी। जिससे महिलाएं सशक्त और स्वावलंबी बनेगीं। े हुए मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को परीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष ने मंत्री रेखा आर्या का आभार व्यक्त किया और कहा कि विगत वर्षों में पहली बार एेसा हुआ है, जब प्रदेश का खाद्य मंत्री इस सम्मेलन में सम्मिलित हुआ है।
सम्मेलन में डीलर्स फेडरेशन  द्वारा कई समस्याआें व अनियमितताआें से भी मंत्री को अवगत कराया गया। जिन्हें सुनकर इनके जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वाशन दिया गया। कार्यक्रम में आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पंत, अनिल कक्कड, प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा, राजेंद्र बांगा, संरक्षक बीडी शर्मा सहित प्रदेशभर से पहुंचे सस्ता गल्ला विक्रेता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *