हरिद्वार

नुक्कड नाटक के माध्यम से कांवडियों को दिया सुरक्षा का संदेश

हरिद्वार।
भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने कावड$ यात्रा के दौरान सुरक्षा और मानक गुणवत्ता के प्रति जागरूकता बढ$ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। हरिद्वार में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में कावड यात्री आते हैं। इस वर्ष, कावड यात्रियों की सुरक्षा और जानकारी के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने हरकी पैड$ी और अन्य प्रमुख स्थलों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया। नुक्कड$ नाटक का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनने और आईएसआई मार्क वाले पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का उपयोग करने के प्रति जागरूक करना था। भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने सभी कावड यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुरक्षित रहें, आईएसआई मार्क वाले हेलमेट का प्रयोग करें और केवल मानक प्रमाणित पैकेज्ड पानी का सेवन करें।
नुक्कड$ नाटक के दौरान, यात्रियों को भारतीय मानक ब्यूरो एेप की प्रिंटेड टी—शट्र्स भी वितरित की गईं और उन्हें ऐप का उपयोग करने की सलाह दी गई। जिससे वे उत्पाद की गुणवत्ता की जांच कर सकें। सौरभ तिवारी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो समय—समय पर एेसी गतिविधियाँ आयोजित करता है, ताकि उपभोक्ताआें को उनके अधिकारों की जानकारी मिल सके और वे गुणवत्ता युक्त उत्पादों की खरीदारी कर सकें। हम आशा करते हैं कि इस पहल से कावड$ यात्रियों की यात्रा सुखद, सुरक्षित और मंगलमय होगी। भारतीय मानक ब्यूरो की यह पहल कावड$ यात्रियों को उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सजग बनाते हुए मानक गुणवत्ता वाले उत्पादों के चयन में सहायता प्रदान करेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *