उत्तराखंड हरिद्वार

आईसीएआई द्वारा कालेज प्रांगण किया पौधारोपण

हरिद्वार।
आईसीएआई की हरिद्वार ब्रांच द्वारा एसएमजेएन कालेज के प्रांगण में आज पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें 4 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों, छात्र छात्रों एवं कालेज के प्राध्यापकों ने भाग लिया।
आईसीएआई की हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन ने बताया कि 25 जून से 1 जुलाई के आयोजित सप्ताह में दूसरे दिन बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है। वृक्ष हमारी जीवन रेखा है पृथ्वी पर बढ$ रहे तापमान को नियंत्रण में लाने के लिए हम सबको पौधारोपण करना चाहिए और उन्हें खाद पानी देकर वृक्ष बनने में सहायता करनी चाहिए। वृक्ष ही हमारे प्राकृतिक एयर कंडीशनर है। एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने भी इस कार्यक्रम की भूरि-भरि प्रशंसा की। उन्होंने अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन व आईसीएआई ब्रांच का धन्यवाद किया। कालेज परिसर को पौधारोपण के लिए चुनने और वहां पर 4 पौधे लगाने के लिए एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया कि मनुष्य का पेड$ों से बहुत गहरा संबंध है श्वसन क्रिया से जो हम छोड$ते हैं वृक्ष उसे ग्रहण करते हैं और जो वृक्ष आक्सीजन छोड$ते हैं उसे हम ग्रहण करते हैं एक निरंतर संबंध एक अनवरत सहभागिता है हमारे और पेड$ों के बीच। जब आप पेड$ काटते हैं तो समझे कि आप अपनी जीवनी शक्ति पर प्रहार कर रहे हैं और अपनी ही परेशानियों को बढ$ा रहे हैं। सीए ब्रांच ने मानसून के आगमन पर पौधे लगाए क्योंकि यह नींव है हमारे अच्छे जीवन की। उपाध्यक्ष सीए प्रबोध जैन ने आने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में सीए सचिन, सी ए अॢपत वर्मा, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए अंकित वर्मा, सीए अनमोल गर्ग, सीए योगेश भटेजा, सीए अनिल वर्मा, सीए अनिल जैन, सीए सुधांशु शर्मा, सीए विशाल बंसल, सीए राकेश तनेजा, सीए वासु अग्रवाल, सीए विवेक पवार, सीए रंजीत टिबरवाल,  सीए रोहित खुराना, आदित्य मोहन व प्रोफेसर संजय माहेश्वरी, डा. जेसी आर्य, गौरव बंसल आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *