उत्तराखंड हरिद्वार

लेखपालों का धरना तहसील परिसर में फिर शुरू

लक्सर।
पांच दिन पूर्व प्रतापपुर गांव के पास खनन किए जाने की शिकायत पर मौके का निरीक्षण करने पहुंचे लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान व उसके साथियों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  लेखपालों द्वारा तहसील परिसर में पुन: धरना शुरू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय ग्रामीणों ने लक्सर एसडीएम को शिकायत कर बताया था कि कुछ खनन माफिया प्रतापपुर गांव के पास अवैध रूप से खनन कर रहे है। उक्त शिकायत पर एसडीएम ने तहसील के लेखपाल को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल अंजू काम्बोज विगत मंगलवार को खनन किए गए स्थल का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचा था। बताया गया था कि इसी दौरान प्रतापपुर का ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर लेखपाल को वहां पैमाइश करने से मना किया था। लेखपाल ने ग्राम प्रधान की बात नहीं मानी तो गुस्साए ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने लेखपाल के साथ जमकर मारपीट की थी। लेखपाल ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
ग्राम प्रधान व उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को लेखपालों ने कार्य का पूर्ण बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया था। लेखपालों का कहना था कि उनके साथी लेखपाल सरकारी कार्य से प्रतापपुर गांव में गया था, किंतु इसी दौरान ग्राम प्रधान ने उसके साथियों ने उसके साथ बेवजह मारपीट की है। उनका कहना कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकाल के लिए उनका धरना जारी रहेगा। पुलिस के आश्वासन पर लेखपालों ने गुरुवार को अपना धरना समाप्त कर दिया था। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लेखपालों ने तहसील परिसर में आरोपितो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुन: धरना शुरू कर दिया है। तथा पुलिस को चेतावनी दी है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। शनिवार को धरना स्थल पर लेखपाल संघ के की लक्सर शाखा के सचिव योगेंद्र राणा, गोविंद सिंह, अवनीश कुमार, जुबेर खान, जितेंद्र कुमार, सचिन कुमार, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, उम्मेद नेगी, नरेंद्र चौहान आदि लेखपाल उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *