कोतवाली मंगलौर पर शाम के समय एक व्यक्ति के शव के नारसन क्षेत्र में पड़े होने की सूचना पर तत्काल चौकी/थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक का नाम पूरण प्रकाश पुत्र फकीरा निवासी ग्राम पीरण थाना नागल सहारनपुर का है जिसकी उम्र 58 वर्ष है मृतक के साथ मनजीत पुत्र दीप कुमार निवासी ताशीपुर उम्र लगभग 25 वर्ष मौके पर मिला जिसके द्वारा बताया गया कि ताशीपुर के रहने वाले विजेंद्र कुमार के लड़कों एवं कुछ लोगों ने पूरण प्रकाश (मृतक) तथा मेरे साथ मारपीट की जिसमें हमारे चोटें आईं और चोट के कारण ही पूरण प्रकाश की मृत्यु हो गई। पूरण प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम हेतु तथा मनजीत को मेडिकल उपचार हेतु सरकारी अस्पताल रुड़की भिजवाया गया। इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक पूरण प्रकाश के लड़के गोपी ने विजेंद्र कुमार की लड़की से भाग कर कल दिनांक 4.5.2024 को शादी कर ली है, जिससे विजेंद्र के परिवार वालों ने नाराज होकर पूरण प्रकाश की पिटाई की जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ विवेक कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उपरोक्त घटना संबंधी सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं तद्नुसार विधिक कार्रवाई जारी है।