लक्सर।
लक्सरी मौहल्ले में होली पर टोटका करते हुए व्यक्ति का वीडियो सामने आया है। उक्त मामले का संज्ञान लेकर पुलिस आरोपित व्यक्ति की तलाश कर रही है। होली व दीपावाली के दिन तंत्र-मंत्र विद्या से जुड़ी टोना टोटका संबंधित गतिविधियां लगातार सुॢखयों में रहती है, मगर कानून से अलग हटकर समाज में सामाजिक शांति और सौहार्द व्यवस्था भंग करने वाले आसामाजिक तत्व भी अपनी हरकतों से बात नही आते है। होली के दिन सुबह के वक्त का लक्सरी मौहल्ले में एक ऐसा ही सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमे एक व्यक्ति द्वारा टोना टोटका किया जा रहा है। बताया गया है कि लक्सरी मौहल्ले में होली के दिन सुबह सवेरे अचानक कई घरों परिवारों की दहलीज पर संदेहजनक चीजे मिलने से सनसनी फैल गई। जिस कारण मौहल्ले के एक व्यक्ति पर संदेह गया तो मौहल्ले वासियों ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी गई। वहीं दूसरी और मौहल्ले के व्यक्ति की पहचान एक सीसीटीवी फुटेज में कर ली गई है। जिसमे लक्सरी मौहल्ला निवासी एक व्यक्ति द्वारा टोना टोटका की हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लक्सर पुलिस द्वारा आरोपित व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है।