हरिद्वार

पुलिस ने कनखल क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

हरिद्वार।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली। जनपद में अलग—अलग क्षेत्रों में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ स्थानीय थाना पुलिस क्षेत्रीय भौगोलिक स्थिति से अवगत कराने व क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भयभीत माहौल में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर थाने वार फ्लैग मार्च निकलना का सिलसिला जारी है।
पुलिस अधीक्षक नगर,  क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक,चौकी प्रभारी जगजीतपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बल, थाना पुलिस, चेतक पुलिस कर्मचारीगणो ने आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना कनखल से देशरक्षक, कृष्णा नगर पुलिया, पीठ पुलिया, फुटवाल ग्राउण्ट, मांगेराम पुलिया से जगजीतपुर, एसएम तिराहा से दक्ष मन्दिर, चौक बाजार से थाना कनखल तक निकाला गया। समस्त क्षेत्रवासियों को  अनाउंसमेंट औपचारिक रूप से भी जानकारी दी गई कि आगामी  होली पर्व व सामान्य लोकसभा निर्वाचन में किसी के द्वारा कोई भी अफवाह  या शांति व्यवस्था प्रभावित की जाती है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रोड पर अतिक्रमण करने वालो को भी निर्देशित किया गया। अपनी दुकानों को अतिक्रमण से हटाये नही हटाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र के अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथों पर विशेष जोर दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *