हरिद्वार।
घर से लापता किशोरी को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर बरामद कर लिया। पूछताछ करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की डांट से नाराज होकर अपने मित्र के घर चली गयी थी। परिजनों ने तहरीर किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी सोलह वर्षीय बेटी के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच करने के लिए टीम का गठन किया गया। किशोरी के साथ पढऩे वाले सहपाठियों से जानकारी ली गई। किशोरी के घर के रास्ते में पडऩे वाले दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। किशोरी को फुटेज में अकेले जाते देखा गया। उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। किशोरी की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय गया। सहपाठियों के साथ पढऩे वाली एक छात्रा से जानकारी लगी कि वह लेबर कालोनी में रहने वाली अपने मित्र के घर पर है। उसी आधार पर लापता किशोरी की तलाश में लेबर कालोनी मेें की गई। कालोनी में रहने वाली उसकी मित्र के घर से बरामद कर लिया। किशोरी को कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर जानकारी लगी कि वह परिजनों के डांटने से नाराज होकर चली गयी थी। परिजनों को बुलाकर समझा—बुझाकर सौंप दिया। किशोरी के सकुशल मिल जाने पर परिजनो ने राहत की सांस ली।