– पीड़ित ने दो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में फैक्टरी स्वामी से हरियाणा के रहने वाले दो लोगों ने तेरह लाख से ज्यादा की रकम हड़प ली। रकम मांगने पर घर में आकर पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। रकम न मिलने पर पुलिस में तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच करने के बाद दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि महादेव प्रिन्ट एण्ड पैक के स्वामी रविन्द्र कुमार पुत्र कर्मवारी निवासी घरोडा अपार्टमेंट सलेमपुर महदूद सिडकुल ने तहरीर दी कि उसका प्रिंटिंग केमिकल व इंक का विक्रय करने का कारोबार है। उसने जय एन्टर प्राईजज राजा नाहर सिंह कालोनी बल्लभ गढ$ फरीदाबाद के स्वामी विरेन्द्र सिंह व उसके साथी अभिषेक चाहर पुत्र छोटू लाल निवासी सिलानी पान्ना केशव 26३ झज्जर हरियाणा चौदह लाख का केमिकल खरीदा। बिल का भुगतान कर दिया। विश्वास में लेकर दूसरी बार तेरह लाख छियासठ हजार का माल उधार खरीदा। उधार की रकम की मांगी टाल मटोल की गयी। बार-बार रकम मांगने पर आरोपी ने घर आकर धमकी दी कि कोई कार्यवाही की तो परिवार समेत जान से मरवा देंगे। पीडि़त की तहरीर पर सामान लेने के बाद रकम न देने वाले हरियाणा के दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।