Uncategorized

अजय सिंह देहरादून व परमेंद्र डोभाल बने हरिद्वार के नए कप्तान

हरिद्वार।

परमेंद्र डोभाल को हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दायित्व सोपा गया है वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को देहरादून की कमान दी गई है हरिद्वार की एसपी क्राइम एवं यातायात रेखा यादव को चमोली का एसपी बनाया गया है।

——————————

इसके अलावा उत्तराखण्ड शासनादेश संख्या – 369/xx(1)-2023-2(4)2002 टी. सी. देहरादून दिनांक 13 सितम्बर, 2023 गृह अनुभाग-1 के अनुसार तात्कालिक प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम

नीलेश आनन्द भरणे पुलिस महानिरीक्षक, कुमांयू परिक्षेत्र | पुलिस महानिरीक्षक, पी0एण्ड एम०

डॉ० योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयू अभिसूचना परिक्षेत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना दलीप सिंह कुंवर पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, प्रह्लाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल। सेक्टर हल्द्वानी / सेक्टर ऑफिसर सी.आई.डी.सेक्टर हल्द्वानी।

अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार को देहरादून

सेनानायक, 46वीं वाहिनी पीएसी, रूद्रपुर। पंकज भट्ट को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल।प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक, जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद चमोली को हरिद्वार। रेखा यादव पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अपराध हरिद्वार को  पुलिस अधीक्षक, जनपद चमोली। श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कारागार एवं पी० एण्ड एम० को पुलिस महानिरीक्षक, पी० एण्ड एम० के पद भार से अवमुक्त किया जाता है। उक्त अधिकारीगण से अपेक्षा की जाती है कि अविलम्ब कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार ग्रहण कर माणक की प्रति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के माध्यम से गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

( अतर सिंह) अपर सचिव

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *