– पीडि़तों ने साइबर क्राइम टीम की सराहना
हरिद्वार।
साईबर क्राईम सैल ने त्वरित कार्य करते हुए ठगी के शिकार दो लोगों के बैंक खाते में एक लाख रुपए की रकम वापस करवा दी। बैंक खातों से रकम निकलने के बाद मिलने की उम्मीद खो चुके पीडि़तों को रकम मिल जाने पर राहत की सांस ली।
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल व प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राईम सैल पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही एवं अथक प्रयास करते सम्बन्धित बैंक गेटवे से सम्पर्क कर एक लाख 598 सौ रुपए की धनराशि शिकायतकर्ताओं के बैंक खाते में वापस करवायी गयी।
3 अगस्त 2023 को नवदीप कौर पुत्री रमनदीप कौर निवासी हरिद्वार ने शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर सैल हरिद्वार में दिया गया कि उनके साथ चेन्नई से श्रीलंका टूर पर क्रूज से जाने के लिए आनलाईन टिकट बुकिंग करवाने के नाम पर पचास हजार की ठगी हुई। जाँच के क्रम में साईबर सैल नेसम्बन्धित बैंक से संपर्क कर बैंक खाते में गई रकम को वापस करवा दिया।
11 अक्टूबर 2023 को अजय कुमार निवासी रावली महदूद सिडकुल साईबर सैल हरिद्वार में शिकायती पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर धोखाधड़ी कर ओटीपी प्राप्त कर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 50 हजार 598 सौ रुपए निकाल लिए। साईबर सैल ने सम्बन्धित गेटवे से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करवा दिए। धोखाधड़ी की रकम वापस मिलने पर ठगी के शिकार व्यक्तियों ने साइबर सेल टीम की सराहना की।