उत्तराखंड हरिद्वार

छात्राओं का मानसिक उत्पीड़न करने वाला शिक्षक निलंबित

हरिद्वार।
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की ब्रांड एम्बेसडर डा. मनु शिवपुरी एवम् अधिवक्ता पुनीत कंसल द्वारा एक संयुक्त प्रेस वार्ता की गई। जिसमें कहा कि सभ्य समाज में गलत शिक्षको के लिए कोई जगह नहीं हैं, जिनके कंधों पर बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने की जिम्मेदारी हो। लेकिन वह अपने अचारण के विपरीत जाकर खुद छात्राओ का शोषण करने में लगे हो। ऐसे शिक्षको की सही जगह सलाखों के पीछे है। अभी हाल में इंटर कालेज में एक अध्यापक की करतूतों ने तीर्थनगरी को हिलाकर रख दिया। आरोप हैं कि प्रवक्ता द्वारा अपने कक्षा की ही दो छात्राओ को मानसिक उत्पीडन करते हुए शोषण किया। छात्राएं इस कदर परेशान हो गयी कि उन्हें कालेज छोडने का मन बनाना पडा, लेकिन शिक्षक सुनील कुमार ने उनको टीसी तक लेने नहीं दी। पीडिताओ के प्रधानाचार्य से शिकायत करने पर उनके घर पर पहुंचकर शिकायत वापस लेने के लिए दबाब डाला गया।

https://youtu.be/L6gjYsB9zVg

इस बात का खुलासा उन्होंने शुक्रवार को प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान किया। उन्होंने कहा कि मामला करीब तीन माह पुराना हैं, लेकिन आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। मामला उनके संज्ञान में आने पर उन्होने खुद पीडिताओ से मुलाकात करते हुए उनसे पूरी प्रकरण की जानकारी ली। जिन्होंने उनको भरोसा दिलाया कि पीडित छात्राओ को न्याय जरूर दिलाया जाएगा। उनके द्वारा लगातार पीडित छात्राओ के सम्पर्क में रखते हुए उनको न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत रही। जिसके बाद आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ नगर निगम आयुक्त की ओर से एक्शन लिया गया। बताया कि पीडित छात्राओ ने हिम्मत दिखाकर प्रवक्ता के खिलाफ लिखित में कालेज प्रधानाचार्य को शिकायत की थी। जिस पर इस मामले को लेकर तीन—तीन बैठके हो चुकी थी, लेकिन कालेज प्रबंधन कोई निर्णय नहीं ले पाया। आरोप हैं कि शिकायत करने की जानकारी पर आरोपी प्रवक्ता ने अपने माध्यम से केस को मैनेज करने के लिए कई बार अपने लोगो को शिकायतकत्र्ता छात्राओ के घर पर पहुंचकर उनको शिकायत वापस लेने के लिए धमका चुके थे। लेकिन पीडित छात्राएं भी मन बना चुकी थी कि प्रवक्ता के खिलाफ कार्यवाही कराने की। आरोपी प्रवक्ता द्वारा पीडित छात्राओ से अश्लील चौट भी की गयी, पीडिता ने प्रधानाचार्य को दी गई शिकायत के साथ उसके व्हाटसएप्प में आयी शिक्षक की चैट के स्क्रीनशाट भी सबूत के तौर पर दिये। बताया कि उनके संज्ञान में आया कि आरोपी प्रवक्ता की इस तरह की शिकायते पूर्व में भी की जा चुकी है। जिसका जिक्र प्रधानाचार्य ने प्रबंधक को लिखित में किया है। लेकिन तब उस मामले को कुछ शिक्षकों के दबाब में दबा दिया गया था। लेकिन अब मामले को दबने नहीं दिया जाएगा। पीडित छात्राओ को जरूर न्याय दिलाया जाएगा। जिससे अपनी छात्राओ पर बुरी नजर रखने वाले शिक्षको को सबक भी मिले। इस दौरान एडवोकेट पुनीत कंसल, अर्क शर्मा, संजीव बालियान, दिव्यांश शर्मा आदि मौजूद रहे। इस संबंध में जब कालेज के प्रधानाचार्य ओपी गौनियाल से बात की गई तो उन्होने बताया कि शिकायत के बाद पूरी जानकारी कालेज के प्रबंधक नगर निगम आयुक्त को दी गई थी। उन्होने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया। जिसके बाद प्रबंधक द्वारा आरोपी शिक्षक को कॉलेज से निलंबित कर अपने कार्यालय से अटैच किया गया है साथ कि नगर इंगम आयुक्त/ कॉलेज प्रबंधक महोदय के निर्देश पर आरोपित शिक्षक  के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *